खूून गाढ़ा होने के कारण और लक्षण,उपचार balram, February 27, 2024 खून का गाढ़ा होना आपके शरीर में खून के थक्के के खतरे को बढ़ाता है जो आपके शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए इसके कारण और लक्षण जानकर आप अपने शरीर में हेल्दी खून का निर्माण कर सकते हैं. खून के गाढा होने के नुकसान: शरीर को स्वस्थ रखने में हेल्दी खून का लेवल का अहम रोल होता है. ब्लड प्लाजमा, रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स से मिलकर बनता हैं, आपके शरीर में खून की कम थिकनेस को हेल्दी माना जाता हैं. ऐसे में खून गाढ़ा होना आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. यह खून क्लोट के खतरे को विकसित करता हैं. खून के गाढा होने पर आर्टरी और नसों में खून के थक्के जमने लगते हैं, जिससे व्यक्ति की जान जाने तक का खतरा हो सकता है. खून क्लोट आपके ब्रेन, हार्ट और लंग्स जैसे आवश्यक बॉडी पार्ट्स में खून के सरकुलेशन को रोकते हैं. खून का गाढ़ा होने के खतरे से बचने के लिए इसके लक्षणों और कारणों को जानना बेहद जरूरी है। ब्लड गाढ़ा होने के सामान्य लक्षण : आमतौर पर खून में गाढ़ेपन के लक्षणों का पता सामान्य तौर पर नहीं चलता है, जब तक कि ब्लड क्लाॅट दिखने ना लगे. खून क्लाॅट के कुछ लक्षण हो सकते हैं-• चक्कर आना• धुंधला दिखना• त्वचा में खुजली होना• ब्लड प्रेशर का ज्यादा बढ़ना• एनर्जी न महसूस होना• सीने में दर्द• सांस लेने में कठिनाई• हार्ट अटैक के लक्षण• सिर दर्द• चक्कर आना• पैरों में दर्द या लाली• बोलने में परेशानी होना क्लॉट के सभी लक्षण नीचे बताए गए हैं – धुंधला दिखना चक्कर आना आसानी से कहीं भी चोट लग जाना सिर में दर्द होना त्वचा में खुजली होना ब्लड प्रेशर का ज्यादा बढ़ना एनर्जी न महसूस होना सांस ढंग से न ले पाना इनके अलावा, अगर निम्न में से कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो डॉक्टर के पास जाकर टेस्ट जरूर करवाना चाहिए – बिना किसी वजह से ब्लड क्लॉट होना. बिना कारण बार-बार ब्लड क्लॉट की समस्या होना. पहले तीन महीने में ही मिसकैरेज होना और खासकर जब ऐसा बार-बार होता है। ब्लड गाढ़ा होने के कारण: लक्षण पता होने के साथ-साथ ये जानना भी जरूरी है कि खून गाढ़ा क्यों हो रहा है. इसके कारण निम्न प्रकार से हो सकते हैं – कैन्सर ल्यूप्स, जिसके कारण शरीर में ज्यादा एंटी बॉडीज बन सकती हैं और उसके चलते ब्लड क्लॉट बनने लगते हैं. फैक्टर वी में म्यूटेशन होना. प्रोटीन सी की कमी होना. प्रोटीन एस की कमी होना. प्रोथोम्बिन (Prothrombin) म्यूटेशन. धूम्रपान, जिससे टिश्यू क्षतिग्रस्त हो सकते हैं और उन फैक्टर्स का निर्माण कम होता है, जो ब्लड क्लॉट नहीं बनने देते हैं. ब्लड गाढ़ा होने का उपचार । खून के गाढ़ा होने का इलाज इसके कारणों पर निर्भर करता है, जिसके बारे में नीचे बताया गया है – पॉलीसिथेमिया वेरा पॉलीसिथेमिया वेरा एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है. इसके चलते भी खून गाढ़ा हो सकता है. रक्त के प्रवाह में जरूर कुछ सुधार ला सकते हैं. इसके लिए अधिक से अधिक शारीरिक गतिविधि को करने का सुझाव दिया जाता है, जो इस प्रकार हैं – रोज हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग करना, खासकर हाथ और पैरों की. सर्दियों में हाथ और पैरों को अच्छी तरह से कवर करके रखना. ज्यादा गर्मी से बचना. अधिक से अधिक तरल पदार्थ लेना, ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे. नहाते समय हल्के गुनगुने पानी में स्टार्च मिलना. शारीरिक स्थिति होने पर अगर कोई ऐसी शारीरिक स्थिति है, जिससे ब्लड गाढ़ा हो रहा है, जैसे फैक्टर वी म्यूटेशन, तो कुछ दवाओं के जरिए उपचार कर सकते हैं. इन दवाओं के बारे में नीचे बताया गया सारांश – Summary ब्लड का गाढ़ा होना शरीर के ऑर्गन और उनके फंक्शन के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए इस स्थिति में सुधार करना और इसे ठीक करना बहुत ज्यादा जरूरी है. प्रोथोम्बिन 20210 म्यूटेशन ब्लड गाढ़ा होने का कारण हो सकता है. ढंग से सांस न ले पाना और चक्कर आना जैसे इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं. इसके इलाज के लिए एंटीकोएग्युलेशन थेरेपी ली जा सकती है, लेकिन किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूर यह लक्षण दिखाई दें।तब निम्न खून की जांच कराए CBC Lipid profile sugar fasting https://moleque.ai/ +91 9955550855 प्राकृतिक रक्त पतला करने वाले खाद्य पदार्थ रक्त को पतला करने वाली ऐसी दवाएं जो बिना किसी कृत्रिम दवा के प्राकृतिक रूप से थक्के को घोल देती हैं, उन्हें प्राकृतिक एंटीकोआगुलंट्स या प्राकृतिक रक्त पतला करने वाली दवाएं कहा जाता है। ये रक्त को पतला करने वाले सर्वोत्तम खाद्य पदार्थ माने जाते हैं। जो भोजन हम प्रतिदिन खाते हैं या कुछ तरीके जो हम अपने दैनिक जीवन में अपनाते हैं, उनका उपयोग प्राकृतिक एंटीकोआगुलंट्स के रूप में किया जा सकता है। इन तरीकों या भोजन को आसानी से हमारे दैनिक जीवन और आहार में शामिल किया जा सकता है और इसलिए इनका पालन करना आसान है। प्राकृतिक रक्त पतला करने वाले खाद्य पदार्थ हल्दी विटामिन ई जिन्कगो बिलोबा अंगूर के दाना का रस लहसुन मुसब्बर मेलाटोनिन ब्रोमलेन डोंग क्वाई कैसिया दालचीनी परहेज करने योग्य खाद्य पदार्थ हैं: विटामिन K की अच्छी मात्रा वाले किसी भी आहार या भोजन से बचना चाहिए। जैसा कि विटामिन K में रक्त को गाढ़ा करने का गुण पाया जाता है। पत्तेदार हरी सब्जियाँ जैसे केल, पालक, ब्रसेल्स स्प्राउट्स और सलाद। ग्रीन टी: इसमें विटामिन K की मात्रा अच्छी होती है। क्रैनबेरी जूस रक्त को पतला करने वाला होता है, जिससे रक्तस्राव का खतरा बढ़ सकता है। अंगूर के रस में ऐसे यौगिक होते हैं जो रक्त को पतला करने वाली दवाओं के प्रभाव को कम कर सकते हैं। अंगूर ज्यादातर रक्त को पतला करने वाली दवाओं जैसे एपिक्सैबन (एलिकिस), रिवेरोक्सबैन (ज़ेरेल्टो), क्लोपिडोग्रेल (प्लाविक्स) और टिकाग्रेलर (ब्रिलिंटा) पर प्रभाव डालता है। शराब रक्त का थक्का बनने में लगने वाले समय को प्रभावित करती है। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की दवाओं के साथ शराब का सेवन खतरनाक हो सकता है। होम्योपैथिक रक्त पतला करने वाली दवा : होम्योपैथी में, कई दवाएं, जैसे 1. अर्निका मोंटाना, 2.आर्सेनिकम एल्बम, 3.बेलाडोना, 4.लैकेसिस, 5.लेडम पैलस्ट्र, 6.रस टॉक्सिकोडेंड्रोन दवाओं में लक्षण और रोग की गम्भीरता के आधार पर बदलाव किया जा सकता है।योग्य चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। DR.BALRAM SINGH 7827458220 Uncategorized AttackBalramBloodDr.BalramHeartMolequeStockखूनगाढापतला