एडी में दर्द हो सकता है,गम्भीर रोग की पहचान (Heel pain) balram, February 24, 2024 आजकल एड़ियों में दर्द होना एक आम समस्या हो गई है। वैसे तो ये दर्द किसी भी सीजन में परेशान करता है लेकिन खासकर, सर्दियों के मौसम ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। एड़ियों में दर्द होने की कई बड़ी वजह हो सकती हैं, जिसमें वजन का बढ़ना, लंबे समय तक खड़े रहना, हील्स या ऊंची एड़ी वाले जूते पहनना, शरीर में कैल्शियम की कमी,यूरिक एसिड का बडना होना आदि शामिल हैं।इसकी पहचान करने के लिए कुछ आवश्यक खून की जांच(Blood Test) करानी चाहिए। जिससे पता चलें की ये कीसी गम्भीर रोग के निशानी तो नही है।एडी का एक्स-रे (x-ray)सी.बी.सी (cbc)यूरिक एसिड (uric acid)आर.ए.फेक्टर (R.A.factor)Blood Test की जांच के लिए यंहा click करें।Available home collection facility herehttps://moleque.ai/यदि आपका यूरिक एसिड या आर.ए. फैक्टर बडा हुआ है,तब doctor से consultation करें।यह गठिया (gout)के प्रारंभिक लक्षण है।ज्यादा प्रोटीन युक्त भोजन न करें।ठंडे फल व सब्जियों का परेहज करें।दाल,छौले, राजमा,पनीर, लौकी,खीरा,केला,दही आदि।Dr. Consultant के लिए सम्पर्क करें।+919955550855+91 7827458220Add. Dr. Bharat BhushanTF-31 wave Galleria near wave city nh-24 Ghaziabad (201013)u.p. Uncategorized